ऋषिकेश। तीर्थनगरी में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में देश के लिए सरदार पटेल के योगदान को याद किया गया। सोमवार को बैराज मार्ग स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं संग सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र की एकता, अखंडता और दृढ़ संकल्प का प्रतीक रहा है। उन्होंने अपने अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदर्शी नेतृत्व से देश को एक सूत्र में पिरोने का ऐतिहासिक कार्य किया। इस मौके पर ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी, मंडल अध्यक्ष विरभद्र सुरेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष श्यामपुर चन्द्रमोहन पोखरियाल, राजेंदर बिजल्वान, जिला उपाध्यक्ष राजू शर्मा, जिला मंत्री सुमित पंवार, पुनिता भंडारी, सुधा अशवाल, रुचि जैन, निवेदिता सरकार, पूर्णिमा तायल आदि उपस्थित रहे।




