हरिद्वार। डांडिया जलसा :गूँज ऑर्गेनाइजेशन की मदद के लिए — ग्रैंड शिवा होटल में 3 महिलायें ( साक्षी, सना, और मानसी) ने भव्य डांडिया नाइट का आयोजन करा, बाढ़ पीड़ितों की मदद के उद्देश्य से खास तौर पर महिलाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम में डांडिया नृत्य सहित पारंपरिक लोक नृत्य संगीत और दिवाली सामान के स्टॉल लगाए गए। अच्छी बात यह है- गरीब और जरूरतमंद बच्चों, बाढ़ पीड़ितों और महिलायों के जीवन से जुड़े कल्याणकारी कार्यों में प्रयोग होगी समस्त राशि का 20 प्रतिशत धनराशि। गूँज को दवाइयाँ, कॉपीयाँ, राशन, कपड़े आदि, daan किये गए।
Related Articles
Check Also
Close




