देहरादून। वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चुरायी गयी बाइक भी बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज प्रदीप पाल पुत्र राम तीर्थ निवासी 65 सोसाइटी एरिया, क्लेमेंट टाउन द्वारा थाना क्लेमेंटटाउन पर तहरीर देकर बताया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा घर के बाहर खड़ी उनकी मोटर साइकिल को चोरी कर लिया गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से बीती शाम झील तिराहा भारूवाला के पास से घटना में शामिल 2 आरोपियों को चुरायी गयी बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उन्होने अपना नाम लवी पुत्र सुभाष निवासी लेन नम्बर सी-20 ओगल भटृा, थाना क्लेमेंट टाउन, देहरादून व मानव गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता निवासी ब्राहमणवाला ओपोजिट डाक्टर आलम, थाना पटेल नगर, देहरादून बताया। बताया कि वे दोनों नशे के आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।




