Breakingउत्तराखंडउत्तराखंडक्राइम

नगर पालिका पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

-नेशनल हाईवे किया जाम
रामनगर। सल्ट क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत और उनके समर्थकों ने सोमवार को नैनीताल जिले के रामनगर के आमडंडा के पास नेशनल हाईवे-309 पर अचानक रोड जाम कर दी. जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की, जिसके बाद जाम खुलवाया गया।
नारायण सिंह रावत ने बताया कि रामनगर नगर पालिका द्वारा हाल ही में एक टेंडर पारित किया गया है। जिसके तहत ठेकेदार को शहर के विभिन्न प्रवेश बिंदुओं जैसे शिवलालपुर चुंगी, आमडंडा बाईपास पुल और अन्य स्थानों पर कमर्शियल वाहनों से प्रवेश शुल्क वसूलने की अनुमति दी गई है। उनका आरोप है कि ठेकेदार ने इस वसूली के लिए गुंडे-मवाली तैनात कर रखे हैं।
नारायण सिंह रावत ने कहा कि ये गुंडे मवाली आने-जाने वाले वाहनों से 50, 100, 300 तक की वसूली कर रहे हैं। बस संचालकों का कहना है कि उनसे 500 तक मांगा जा रहा है। नारायण रावत ने दावा किया कि जो वाहन चालक पैसा देने से मना करते हैं, उनके साथ हाथापाई तक की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ मोटर मालिकों ने उन्हें मारपीट के वीडियो भी दिखाए हैं।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि पहले नगर पालिका केवल 5-10 की पर्ची काटती थी। लेकिन प्रशासक काल के दौरान पूर्व एसडीएम की अध्यक्षता में बोर्ड मीटिंग में प्रवेश शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव पास हुआ। उसके बाद शहर के प्रवेश बिंदुओं पर 50 से 300 तक वसूली शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले भी इस अवैध वसूली की शिकायत की गई थी। लेकिन नगर पालिका ने कोई कार्रवाई नहीं की. मजबूरन सोमवार को चक्का जाम करना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!