-हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा नशे के इंगजेक्शनों के साथ हिस्ट्रीशीटर
हरिद्वार। पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर पर एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से 100 नशीले इंजक्शन बरामद किए हैं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सिन्टू निवासी बहादराबाद थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार का रहने वाला है।
उधर नैनीताल एसओजी और काठगोदाम पुलिस ने सयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो नशे के सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक किलो से अधिक चरस बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि काठगोदाम थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने चरस बरामद चरस की अंतराष्ट्रीय बाजार में दो लाख रुपए आंकी जा रही है। आरोपियों के खिलाफ थाना काठगोदाम में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि आरोपी पहाड़ों से चरस लाकर हल्द्वानी में खपाने की फिराक में थे. आरोपियों से एक किलो से अधिक चरस बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।




