Breakingउत्तराखंडदेश-विदेशराजनीति

कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव का छिद्दरवाला में भव्य स्वागत स्वागत

ऋषिकेश। दिल्ली से देहरादून बैठक में शिरकत करने जा रहे प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ऋषिकेश विधानसभा के छिद्दरवाला पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। सोमवार को महानगर ऋषिकेश कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस रायवाला, ब्लॉक कांग्रेस श्यामपुर व महिला कांग्रेस सहित युवा कांग्रेसियों ने छिद्दरवाला चैक पर भव्य स्वागत किया।
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने बताया कि आज देहरादून में होने वाली प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रभारी देवेन्द्र यादव शिरकत करने पहुंचे जहां पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की उत्तराखण्ड में वनन्तरा प्रकरण में शामिल वीआईपी के नाम उजागर करने व अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के विरोध में प्रस्तावित पद यात्रा को लेकर प्रदेश के समस्त वरिष्ठ नेताओं के साथ रूट पर चर्चा की जायेगी जिसका निर्देशन प्रभारी देवेन्द्र यादव करेंगे ।
स्वागत कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,कांग्रेस प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर,कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, रायवाला अध्यक्ष गोकुल रमोला, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी, महिला महानगर अध्यक्ष नीलम तिवारी, सावित्री देवी, रॉव शाहिद अहमद, बरफ सिंह पोखरियाल, गजेन्द्र विक्रम शाही, भगवती सेमवाल, हर्षपती सेमवाल, प्रेमलाल शर्मा, राजेंद्र कोठारी, पूरण चंद रमोला, सूरत सिंह रागंड, ग्राम प्रधान ध्यान सिंह असवाल, जय बहुगुणा मौजूद रहे।
इसके अलावा प्रकाश पांडे, कमल रावत, शालिग्राम शास्त्री, हरि सिंह राणा, जितेन्द्र त्यागी, रवि राणा, दीपक नेगी, बुध बहादुर गुरुंग, देव पोखरियाल, पंकज रावत, विजय बिष्ट, रोहित नेगी, रमा चैहान, हर्षपति सेमवाल, बीर सिंह नेगी, बलदेव नेगी, सुभम शर्मा, संदीप खंतवाल, रमेश रांगड, मानसिंह तोपवाल, विजयपाल पंवार, राजेन्द्र बिष्ट, मनवर फौजी, जान्वी, वर्षा थापा आदि मौजूद थे।

माॅर्निंग वाॅक पर निकले लोगों की हाथियों ने रोकी सांसे
कोटद्वार। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की उस वक्त जान पर बन आई जब अचानक हाथी सड़क पर आ धमके। अफरातफरी मचने के बीच लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं हाथी वाहनों के पीछे दौड़ने लगे। चालकों ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई , लेकिन फिर भी हाथियों ने एक वाहन को क्षतिगग्रस्त कर दिया।
कोटद्वार के पुलिंडा मार्ग पर धमके हाथियों की सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों को जंगल में खदेड़ा। रेंजर कोटद्वार अजय ध्यानी ने बताया कि हाथी ने बोलेरो वाहन को क्षतिग्रस्त किया है, लेकिन समय रहते मौके पर पहुंचकर बड़ी घटना को अंजाम देने से रोक लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!