हरिद्वार।
रोटरी क्लब द्वारा अंगदान जागरूकता अभियान के तहत दिल्ली से हरिद्वार पहुँची टीम का रोटरी क्लब के सँयुक्त तत्वाधान में केयर नर्सिंग कालेज बहादराबाद में भव्य स्वागत किया गया।क्लब से जुड़े युवाओं ने नुक्कड़ नाटक और स्क्रीन पर डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से बताया कि आज देश में अंगदान कितना जरूरी है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड सँस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि अंगदान महादान है, जो इंसान को जीते जी तो महान बनाता ही बल्कि मरने के बाद भी महान बनता है। उन्होंने कहा की हमारे अंग जीते जी और मरने के बाद भी किसी दूसरे व्यक्ति को जीवन दे सकती है। उन्होंने कहा की सनातन धर्म मे देहदान,अंगदान का बड़ा ही महत्व है। महर्षि दधीचि ने देवताओं तो शस्त्र-अस्त्र बनाने के लिए अपनी हडिडयों का दान दिया था।
दिल्ली से आये रोटेरियन राजेश मित्तल ने कहा कि हम आँख,दिल,किडनी,फेफड़े, अग्नाशय, आंते, लीवर,त्वचा,हड्डियां आदि दान कर सकते है। इनमे से कुछ अंग हम जीते जी और कुछ को हमारी म्रत्यु के बाद दान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अंगदान जीवनदान है इसमें किसी भी जाति धर्म की बाध्यता नही होती। जब लोगों को अंगदान लेना तो हो उनकी सोच में अलग होती है। जबकि अंगदान करने में सोच बदल जाती है। आज जितने लोगों को अंगदान की आवश्यकता है तब अंगदान देने वालो की संख्या बहुत कम बल्कि न के बराबर है।
रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर अरुण मोंगिया ने बताया कि आज देश में दो लाख से ज्यादा लोग अंग खराब होने से बीमार हैं और जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। दो लाख बीमार लोगों के सापेक्ष केवल बारह हजार लोग ही अंग दान करने वाले है। उनका प्रयास है कि अंग दान की मुहिम चलाकर रोटरी क्लब ज्यादा से ज्यादा लोगो का जीवन बचा सके। कार्यक्रम में अपर एसीएमओ डॉ. अशोक, व असिस्टेंट गवर्नर आशीष सप्रा ने भी सम्बोधित किया।
इस दौरान रोटरी क्लब कनखल के अध्यक्ष व केयर कॉलेज के एमडी राजकुमार शर्मा ने कहा कि मरने के बाद हमारे शरीर का दाह संस्कार कर दिया जाता है और हमारे अंग व्यर्थ हो चले जाते हैं। लेकिन रोटरी क्लब ने व्यर्थ से अर्थ निकालने की मुहिम शुरू कर दी है। उनका प्रयास रहेगा कि वो ज्यादा से ज्यादा लोगो को अंगदान के प्रति जागरूक करेंगे। इस नेक कार्य में हरिद्वार जनपद में रोटरी क्लब की कनखल, रानीपुर, हरिद्वार और हरिद्वार मध्य से जुड़े पदाधिकारी भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे।
इस मौके दिल्ली से पधारे रोटेरियन श्रीनिवास कोटनी,रवि सहगल,अशोक सप्रा,विनीत जालान, राजीव भल्ला,मनोरंजन सुबुद्वि,मन्नू मल्होत्रा,डॉ. विनय सेठी, केयर कालेज डायरेक्टर प्रीतशिखा शर्मा,रोटरी कनखल सचिव प्रदीप तोमर आदि के साथ हरिद्वार रोटरी क्लब की चारों इकाइ कनखल,हरिद्वार,रानीपुर व हरिद्वार सेंट्रल के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।