हरिद्वार। बदमाशों की धरपकड़ हेतू चलाये जा रहे चौकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से चुरायी गयी दो बाइकें भी बरामद हुई है।
मामला सिडकुल थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार बीती शाम थाना सिडकुल पुलिस द्वारा क्षेत्र में चौकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस को बहादराबाद सिडकुल हाईवे पर डेन्सो चौक को आने जाने वाले रास्ते पर सलेमपुर की ओर से राजा बिस्कुट की तरफ एक तेज गति से संदिग्ध बाइक आती हुई दिखायी दी। जिस पर पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो बाइक सवार वापस पीछे मुड़कर भगाने का प्रयास करने लगा जिसे घेर कर दबोचा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सिद्धार्थ पुत्र जितेंद्र निवासी मिसरपुर लक्सर रोड थाना कनखल हाल निवासी किरता मार्केट हेतमपुर रोशनाबाद सिडकुल बताया। बताया कि यह बाइक चोरी की है तथा बताया कि इसके अलावा उसने एक अन्य बाइक भी चुरायी है। जिसके पुलिस ने मुंजाल शोवा कंपनी के पीछे वाली रोड के पीछे झाड़ियो के अंदर से बरामद कर लिया है।




