देहरादून। सावन के सोमवार पर शिवालयों में भोले के भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल, दूध, फल,फूल, धतूरा, बेलपत्र, दही, जल आदि से अभिषेक कर पूजा अर्चना की।
सुबह से ही सभी मंदिरों में पूजा अर्चना को लेकर भक्तगण उमड़ पड़े। हर हर महादेव, जय जय भोले के जयकारे के साथ भक्तगणों ने मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया। गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक के बाद सुबह साढ़े चार बजे श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिए गए। सहारनपुर चैक स्थित श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में हरिद्वार से मंगाए गंगाजल से श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का अभिषेक किया। शाम को भोलेनाथ की आरती व श्रृंगार होगा।