देहरादून। सोलर पंपिंग सॉल्यूशन में अग्रणी, शक्ति पम्पस् के खाते में एक नई उपलब्धि जुड़ गई है. कंपनी को हरियाणा में ग्रीन एनर्जी डेवलपमेन्ट एजेंसी (हरेडा) से 350 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। यह वर्क ऑर्डर हरेडा द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण कुसुम स्कीम-3 के अंतर्गत मिला है। शक्ति पम्पस् के चौयरमेन दिनेश पाटीदार ने कहा कि हरियाणा के किसानों और हरेडा टीम को उनके विश्वास और समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हैं। इस प्रयास के माध्यम से, किसान सोलर एनर्जी का उपयोग करके पानी और बिजली बचाने के साथ साथ माइक्रो इरिगेशन की मदद से कृषि में और अधिक विकास कर सकते हैं। यह प्रयास पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति शक्ति पम्पस् की वचनबद्धता के अनुसार है और किसानों को कई फायदे भी पहुंचाता है।
शक्ति पम्पस् इनोवेशन और एक्सीलेंस के मामले में लगातार सबसे आगे रहा है। कुसुम योजना फेस-1 और फेस – 2 के लिए पम्पस् के सप्लायर होने के साथ ही, फेस-3 के लिए किसानों द्वारा शक्ति कंपनी का चयन करना कृषि में नए परिवर्तन को दिखाता है। शक्ति पम्पस् ने पहले और दूसरे चरण के दौरान पूरे हरियाणा में 13,000 से अधिक पम्पस् इंस्टॉल किए है और अब इस क्रम में 7700 पम्पस् और जोड़े जाएंगे। कुसुम योजना के माध्यम से सोलर पम्पस् लगाने से भारतीय कृषि जगत में एक नए युग की शुरुआत हुई है। सौलर पंप टेक्नोलॉजी को अपनाकर, किसान प्रसन्न दिख रहे हैं और हमें खुशी है कि हम उनकी इस पहल का हिस्सा है।‘ शक्ति पम्पस् कुसुम स्कीम-3 के माध्यम से एक नया परिवर्तन शुरु करने की तैयारी कर रही है, जिससे भारतीय किसान नई तकनीक के द्वारा भारत को विश्वस्तर पर नई पहचान दिलाएंगे।