हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में हुड़दंग करते हुए युवक का पुलिस ने हिरासत में लेकर चेतावनी देते हुए शांतिभंग में चालान कर दिया।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र में एक युवक हुड$दंग कर रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंच कर युवक को हिरासत में ले लिया। कोतवाली लाकर पूछताछ करने के बाद चेतावनी देते हुए शांतिभंग में चालान कर दिया। आरोपी विनय पुत्र सतपाल निवासी वाल्मीकि वस्ती ज्वालापुर का मेडिकल कराने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया।