रामनगर। भवानीगंज स्थित पेट्रोल पंप पर एक बाइक पर चार युवक बाइक में तेल डलवाने पहुंचे। इसी बीच पेट्रोल पंप कर्मी से उनकी पहले बाइक में तेल लगाने को लेकर बहस हो गई। आरोपियों ने मौके पर पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट करना शुरू कर दिया।
भवानीगंज स्थित एक पेट्रोल पंप पर देर रात पेट्रोल भरवाने को लेकर चार युवकों ने पहले पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट की। फिर बीच बचाव करने आए एक व्यापारी के सिर पर चाकू मार दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया था। जबकि एक अन्य आरोपी को सुबह गिरफ्तार किया।
वहीं चैथे की तलाश की जा रही है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रात करीब 11रू45 बजे करीब भवानीगंज स्थित ओंकार नाथ पेट्रोल पंप पर एक बाइक पर चार युवक बाइक में तेल डलवाने पहुंचे। इसी बीच पेट्रोल पंप कर्मी शुभम से उनकी पहले बाइक में तेल लगाने को लेकर बहस हो गई। आरोपियों ने मौके पर पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट करना शुरू कर दिया। पेट्रोल पंप कर्मी भागते हुए पंप के सामने चाय की दुकान में पहुंचा। बीच बचाव में आए चाय वाले जैद के सिर पर आरोपियों ने चाकू मार दिया।
सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और दो आरोपियों को मौके से पकड़ लिया, जबकि अन्य फरार हो गए थे। कोतवाल ने बताया सुबह के समय एक अन्य आरोपी को और पकड़ लिया गया है। जबकि चैथा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में हिमांशु रावत निवासी बसंत बिहार चोरपानी, अंकित सिंह निवासी लूटाबड, लकी राजपूत निवासी बम्बाघेर है। मारपीट में घायल चाय वाले की हालत अब पहले से सही है।
स्मैक समेत एक गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी
हल्द्वानी। पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया है। मंडी चैकी पुलिस के अनुसार शांति व्यवस्था कायम रखने और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बीती रात क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। इस बीच गांधी इंटर कॉलेज के पास बाईपास रोड में एक युवक संदिग्धावस्था में आता दिखा। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर उसे दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से 10.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम जावेद निवासी इन्दिरानगर, रेलवे पटरी के पास, बनभूलपुरा बताया। तस्कर ने पुलिस को यह भी बताया कि वह उक्त स्मैक बहेड़ी रोडवेज बस स्टैण्ड के पास से पंकज नामक सख्श से लेकर आया है और उसे बेचने के लिए ग्राहक के आने का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने तस्कर से स्मैक बेचकर अर्जित की गई 400 रूपये की नगदी भी बरामद की है। तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।