नैनीताल। नैनीताल रोड स्थित एक घर में एक युवक के तीन युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों उसे पहले पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला सनसनीखेज होने पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात वार्ड तीन के वैलेजली लॉज क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगों को एक घर में संदिग्ध हलचल दिखाई दी। जिसकी सूचना उन्होने वार्ड सभासद धर्मवीर को दी। सभासद जब मौके पर पहुंचे, तो देखा कि एक युवक घर के अंदर तीन युवतियों के साथ मौजूद था। यह देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। देखते ही देखते दर्जनों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और आरोपी को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। आरोपी युवक की पहचान तसलीम निवासी काठगोदाम के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी तसलीम और तीनों युवतियों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। आरोप है कि यह युवक अक्सर इस मकान में युवतियों को लेकर आता था। जिस घर से युवक और युवतियों को पकड़ा गया, वह वसीम नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है, जो तसलीम का परिचित है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी तसलीम के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जबकि तीनों युवतियों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।




