कोटद्वार। क्षेत्र में आई फ्लू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। कोटद्वार के राजकीय बेस चिकित्सालय में पहुंचने वाले मरीजों में अधिकांश मरीज आई फ्लू की बीमारी से पीड़ित हैं। बीमारी की चपेट में आए मरीजों की आंखों में जलन, खुजली के साथ आंखे लाल हो रही हैं।
बरसात के मौसम में आई फ्लू तेजी से फैल रहा है। आंखों में फैलने वाले संक्रामक बीमारी से आंखों में जलन हो रही है। अधिकांश लोगों के आंखे लाल भी हो रही है, जिससे मरीजों को दिक्कतें हो रही है।
राजकीय बेस हास्पिटल के नेत्र चिकित्सक डा. दिनेश सिंह ने बताया कि आजकल आंखों की बीमारी तेजी से फैल रही है। कहा कि यह बीमारी हर साल बरसात के मौसम में तेजी से फैलती है। यह एक संक्रामक बीमारी है, जो हाथ मिलाने व गंदगी से भी फैलती है। कहा कि आंखों की बीमारी के इस वायरस से बचने की जरूरत है।डाक्टर ने सलाह देते हुए कहा कि मरीजों को नियमित अपने हाथों को साफ पानी से धोते रहना चाहिए व भीड़भाड़ से बचने की जरूरत है। आंखों में जलन होने पर चिकित्सकों से परामर्श लेना भी जरूरी है। साथ ही धूप का चश्मा पहने भी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इन दिनों रोजाना सौ से अधिक मरीज हास्पिटल इलाज के लिए आ रहे है।