रुड़की। तहसील सभागार में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस 10 ग्रामीणों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। इनमें से भी अधिकारी केवल एक ही शिकायत का समाधान कर पाए। तहसीलदार दयाराम की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। इसमें परमिंदर सिंह निवासी सतहेड़ी गंदे पानी के निकासी कराई जाने, हरपाल सिंह निवासी अकबरपुर कालसो सरकारी भूमि से कब्जा हटवाए जाने, बबलू कुमार निवासी कुंजा व संगीता निवासी धीरमजरा ने पैमाइश कराने, कमल कुमार डाडा जलालपुर अवैध कब्जे हटाए जाने, पैमाइश कराये जाने, महेंद्र निवासी खानपुर नाली दोबारा बनाए जाने से संबंधित शिकायत दर्ज कराई। तहसीलदार दयाराम ने बताया कि सभी शिकायतों का निस्तारण कराया जाएगा। इस दौरान नायब तहसीलदार जयकर्त सिंह रावत, परीक्षित भंडारी, संजय कुमार, पप्पन कुमार, अक्षय कुमार, दिनेश कुमार, विनीत कुमार आदि अधिकारी मौजूद भी रहे।




