हरिद्वार(सचिन पालीवाल)। शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज का स्वास्थ्य बिगड़ गया। सेहत में सुधार नहीं होने पर उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है। बता दें कि जगद्गुरु शंकराचार्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व से ही धर्म सम्मेलन और धर्माचार्यों की बैठकों में लगातार शामिल होते रहे हैं। उन्होंने अयोध्या में 11 जनवरी से तीन दिवसीय यात्रा कॉन्क्लेव भी किया। वहीं, प्राण प्रतिष्ठा के बाद इंदौर उज्जैन की धार्मिक यात्रा पर निकल गए। लगातार यात्राओं के चलते उन्हें इसी बीच बुखार और सांस लेने में परेशानी होने लगी। तबियत खराब हुई तो जगद्गुरु आश्रम कनखल आ गए। जब उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें दोपहर बाद ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार जगदगुरू को सांस लेने और निमोनिया के लक्षण मिले हैं। फिलहाल उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। वहीं सीएम धामी भी एम्स के चिकित्सकों के संपर्क में हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और संत समाज लगातार एम्स ऋषिकेश के संपर्क में है।
Related Articles
Check Also
Close