देहरादून(अरुण शर्मा)।
गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड के छह पुलिस अफसरों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। जिनमें आईजी रिद्धिम अग्रवाल को राष्ट्रपति अवार्ड के लिए चुना गया है। आईजी रिद्धिम अग्रवाल 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी है. उन्होंने बतौर आईजी एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन में एडिशनल चीफ एग्जीक्यूटिव की जिम्मेदारी संभाली. उनके ईमारदार छवि के कारण उन्हें सचिव गृह की जिम्मेदारी सौंपी गई. उनके उत्कृष्ट कार्याे के लिए उन्हें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे. इनके साथ ही
एडीजी कानून व्यवस्था एसपी अंशुमान, एसएसपी अजय सिंह, पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे, एडिशनल सब इस्पेक्टर सुरजीत सिंह और हेड कॉनस्टेबल लक्ष्मण सिंह को भी राष्ट्रपति सम्मान से नवाजा जाएगा।