*लक्सर से विनित भैया की रिपोर्ट*
खानपुर ब्लॉक प्रमुख मनीष चौधरी के द्वारा जोगावाला गांव व शेरपुर बेला गांव में बच्चों को काफी व पेंसिल वितरित की गई। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि वह गरीब बच्चों की निस्वार्थ रूप से सेवा कर रहे है, ताकि गरीब परिवार के बच्चे भी शिक्षित होकर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सके। उन्होने कहा कि पिछड़े क्षेत्र के गरीब बच्चों को भी शिक्षित करना जरूरी है।
इस मौके पर खानपुर ब्लॉक प्रमुख मनीष चौधरी ने कहा कि भारत सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है, उनकी जानकारी भी ग्रामीणों को दिया जाना बहुत जरूरी है, ताकि पिछड़े क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोग भी भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सके। इस मौके पर मौजूद उपप्रधान वाजिदा द्वारा बताया गया कि ब्लॉक खानपुर से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई जितनी भी महिलाएं है, हम उन सब को रोजगार और उद्यमी बनाने के लिए ऋण मुहैया करा रहे है। महिला कोई भी अपना रोजगार कर सकती है और अपना और अपने परिवार का जीवन यापन कर सकती है।
गांव की उपप्रधान ने बताया कि रविवार को ब्लॉक प्रमुख मनीष चौधरी और स्वयं सहायता समूह के द्वारा गांव में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया और लोगों को सफाई रखने के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर बेबी कश्यप के द्वारा बताया गया कि सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वह अपने आसपास साफ सफाई रखे। जिससे मच्छर और मक्खी पैदा नही होगे और हमे बीमारी भी नही लगेगी। इस मौके पर इस्तकार, फरजान, नदीम, भगत सिंह, विकास व दिवेश आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
*लक्सर से विनित भैया की रिपोर्ट*