-उत्तराखंड पहुँचाने पर हुआ भव्य स्वागत
देहरादून।
स्वदेशी जागरण मंच की अखिल भारतीय बैठक ‘राष्ट्रीय परिषद बैठक’ रायपुर छत्तीसगढ़ में संपन्न हुई। जिसमें भारतवर्ष का सामर्थ युवाओं से है भारत का युवा उद्यमी होना चाहिए भारत का युवा नौकरी करने वाला नहीं वरन् नौकरी देने वाला होना चाहिए। भारत का औद्योगिक और आर्थिक मॉडल भारत का अपना होना चाहिए। पश्चिम का औद्योगिक, व्यापारिक और आर्थिक मॉडल देश के लिए आत्मघाती है। भारत विश्व का सबसे युवा देश है,क्योंकि युवाओं का प्रतिशत भारत देश में सबसे अधिक है। भारत का युवा क्या-क्या उद्यम करके भारत का सामर्थ बढ़ा सकता है। ऐसे अनेक विषयों पर तथा स्वदेशी जागरण मंच के बढ़ते आयाम पर विशेष चर्चा हुई। जिसमें स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संयोजक आर.सुंदरम,अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल, संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, संघ के वरिष्ठ प्रचारक वी.भाग्य्या,अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डॉक्टर राजीव के अतिरिक्त अनेक वक्ताओं ने विचार रखें। दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक 18 सत्र में अलग-अलग विषयों पर विचार व्यक्त किए गए। जिसमें प्रमुख रूप से भारत के आर्थिक नीति युवाओं का उद्यमी होना स्वदेशी शोध संस्थान का विषय पर्यावरण स्वदेशी वस्तुओं का घर-घर में अपनाना स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को अपना उद्यम अपनाना आदि विषयों पर चर्चा और मॉडल रखे गए इसके अतिरिक्त नवीन दायित्वों की घोषणा की गई। जिसमें स्वदेशी जागरण मंच की अखिल भारतीय राष्ट्रीय परिषद बैठक में अखिल भारतीय संयोजक द्वारा उत्तराखंड प्रांत में विपिन कर्णवाल को प्रांत संयोजक नियुक्त किया गया। स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत समन्वयक पदम शर्मा,युवा प्रमुख गौरव
, सह प्रांत विचार प्रमुख डॉक्टर आदित्य गौतम,कुमाऊं सह संयोजक नितिन जोशी,सह प्रांत संपर्क प्रमुख सुनील सिंह, सह महिला प्रांत प्रमुख श्वेता तिवारी को बनाया गया।
*उत्तराखंड पहुचने पर कर्णवाल का हुआ भव्य स्वागत*
स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक विपिन कर्णवाल उत्तराखंड पहुंचने पर सर्वप्रथम पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय देहरादून। जिसमें संघ के उच्च अधिकारियों ने स्वदेशी जागरण मंच के नव नियुक्त प्रांत संयोजक विपिन कर्णवाल का स्वागत किया । स्वदेशी जागरण मंच की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दो प्रस्ताव प्रांत प्रचारक उत्तराखंड एवं विश्व संवाद केंद्र उत्तराखंड को अग्रसारित किए। उत्तराखंड प्रांत प्रचारक डॉक्टर शैलेंद्र और प्रांत प्रचार प्रमुख श्री संजय ने स्वदेशी जागरण मंच के नवनियुक्त प्रांत संयोजक विपिन कर्णवाल को दी शुभकामनाएं।