लक्सर से विनित भैया की रिपोर्ट
विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स 2025 में भारत का नाम रोशन करने वाले लक्सर निवासी पुलिस कांस्टेबल सुनील चौधरी का लक्सर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। सुनील चौधरी ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल के साथ-साथ ब्रॉन्स (कांस्य) मेडल भी अपने नाम किया। जिससे क्षेत्र मे खुशी की लहर दौड़ गई।
लक्सर वापस लौटने पर सुनील चौधरी के स्वागत समारोह में क्षेत्र के गणमान्य लोग, परिजन और स्थानीय नागरिक भारी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमे पूर्व विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैम्पियन भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होने सुनील चौधरी की इस उपलब्धि को पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय बताया और उन्हे पुष्पगुच्छ व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा, “सुनील चौधरी ने न केवल पुलिस विभाग, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है। युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।” स्वागत समारोह के दौरान पारंपरिक ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से कांस्टेबल सुनील चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया। स्थानीय नागरिकों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। सुनील चौधरी लंबे समय से पुलिस सेवा में रहते हुए खेलों में भी सक्रिय है। उनकी यह जीत यह साबित करती है कि मेहनत, समर्पण और अनुशासन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। स्वागत समारोह के दौरान रोड शो मे पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, सुनील चौधरी के अलावा समर सिंह, गौरव चौधरी व अरविंद कुमार समस्त ग्रामवासी शामिल रहे।
*लक्सर से विनित भैया की रिपोर्ट*