हरिद्वार। युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का एक साथी फरार है जिसकी तलाश जारी है। हत्या के इस मामले में जिन चार लोगों पर शक जताया गया था वह निर्दोष पाये गये जबकि हत्या की यह घटना किन्ही और लोगों द्वारा ही अंजाम दी गयी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा बताया गया कि झलकारी बस्ती हरिद्वार निवासी पूनम द्वारा बीती 5 अगस्त को कोतवाली नगर हरिद्वार में तहरीर देकर बताया गया था कि उनके बेटे आकाश उर्फ मोगली की हत्या कर रेलवे लाइन पर फैंक दी गयी है। जिसमें उन्होने बेटे के चार दोस्तों को नामजद किया गया था। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी थी। जांच के दौरान सामने आया कि नामजद चार लोगों की इस मामले में कोई भूमिका नहीं है। जबकि पुलिस को दो संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली। पड़ताल को आगे बढाते हुए पुलिस ने जब एक संदिग्ध मुकेश चंदारिया को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि बीती 30 जुलाई की रात वह अपने एक साथी के साथ शराब पीकर अवैध शराब बेचने वाली एक महिला की झोपड़ी में लेटा हुआ था। तभी वहंा मृतक आकाश उर्फ मोगली पहुंचा तथा उसने उनके रूपये चोरी करने का प्रयास किया। जिस पर उन्होेनेे मृतक की पिटाई कर दी। बताया कि मृतक जान छुटाकर कुछ दूरी तक भागा भी था लेकिन मृतक द्वारा पहले भी ऐसे ही चोरी करने के कारण गुस्से में आकर दोनों ने उसका पीछा किया और कुछ दूरी पर पकड़कर जान से मार दिया। हत्या के बाद आरोपियों ने उक्त महिला की मदद से उसका शव रेलवे लाईन के पास फेंक दिया था जिससे लोगो को लगे कि मृतक नशे में ट्रेन से टकराकर मर गया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला भगवती को भी दबोच लिया गया। जबकि मामले में फरार आरोपी बाबा की तलाश जारी है।