हरिद्वार ।
चलती कार में स्टंटबाजी कर वीडियो बनाने वाले युवकों के विरुद्ध पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत कार्रवाई करते हुए कार को सीज कर दिया और युवकों का चेतावनी देते हुए पुलिस एक्ट में चालान किया । सोशल मीडिया में चल रही वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पूरी कार्रवाई की।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया क्षेत्र में ऑपरेशन लगाम के तहत सरेराह मौज मस्ती करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई अभियान चलाया हुआ है। सोशल मीडिया के माध्यम से मिली शिकायत का संज्ञान लेते हुए चलती कार की खिड़कियों से बाहर निकल कर स्टंटबाजी कर लहराते युवकों पर कानून की नकेल कसी। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पहचान की गई वीडियो में दिखाई देने वाले सभी युवक सलेमपुर क्षेत्र के रहने वाले बताए गए । युवकों को चौकी गैस प्लांट बुलाकर कर स्टंटबाजी के दौरान इस्तेमाल की गई कार को सीज किया गया तथा युवकों को कड़ी फटकार लगाते हुए उनका पुलिस एक्ट में चालान किया गया। युवकों ने अपने कृत्य पर माफी मांगते हुए भविष्य में इस प्रकार की गलती न दोहराने की बात कही गई। जिन युवकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई उनमे जावेद पुत्र इरशाद, अरसलान पुत्र मनोव्वर,आसिफ पुत्र राशिद व जुनैद पुत्र भूरा समस्त निवासी ग्राम सलेमपुर रानीपुर शामिल हैं।
ReplyForwardAdd reaction |