उत्तराखंड

धूमधाम से मनाया जाएगा कांग्रेस परिवार का होली मिलन समारोह, 10 मार्च को “फूलों की होली” में हरीश रावत सहित जुटेंगे कई कांग्रेसी दिग्गज

हरिद्वार। कांग्रेस परिवार द्वारा आगामी 10 मार्च को स्थानीय बैंक्विट हॉल अनुराग पैलेस, रेलवे फाटक, ज्वालापुर में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने बताया कि उत्तराखंड की प्रथम अध्यक्ष श्रीमती संतोष चौहान जी के निवास जर्स कंट्री में हुई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक में निर्णय लिया गया कि कांग्रेस परिवार आगामी 10 मार्च 2025 दिन सोमवार को सांय 3:30 बजे हंसी ठिठोली, रंगारंग कार्यक्रमों के साथ होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाएगा। जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत, हरिद्वार के विधायकों सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता सम्मिलित होंगे, जिनके साथ कांग्रेसजन “फूलों की होली” खेलेंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए एक संयोजक मंडल मनोज सैनी, कनखल के कार्यकारी अध्यक्ष प्रधान दिनेश वालिया, मध्य हरिद्वार के ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, महानगर सेवादल के अध्यक्ष अश्विन कौशिक को बनाया गया, जो कार्यक्रम को भव्यता, दिव्यता के साथ हंसी ठिठोली आदि प्रदान कर सके। साथ ही संयोजक मंडल को सहयोग करने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती शशि झा, श्रीमती रचना शर्मा, पूर्व पार्षद उदयवीर चौहान, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना सहसंयोजक बनाया गया, जो श्रीमती संतोष चौहान और पूर्व राज्यमंत्री श्री अरविन्द शर्मा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को आयोजित करेंगे। कार्यक्रम में निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों को विशेष रूप से बनी मालाओं से सम्मानित भी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग, उत्तराखंड की प्रथम अध्यक्ष डॉ संतोष चौहान एवं पूर्व राज्यमंत्री, उत्तराखंड एड अरविंद शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित फूलों की होली को लेकर कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। कांग्रेस परिवार द्वारा इससे पूर्व भव्य दीपावली मिलन समारोह का भी शानदार एवं सफल आयोजन किया गया था।

बैठक में श्रीमती संतोष चौहान और अरविंद शर्मा ने कहा कि होली, प्यार भरे रंगों से सजा पर्व है, जो हर धर्म, संप्रदाय व जाति के बंधन खोलकर भाईचारे का संदेश देता है। मनोज सैनी, दिनेश वालिया ने कहा कि होली पर गिले-शिकवे छोड़कर, एक-दूसरे से प्यार और सद्भावना से मिलना चाहिए। होली, प्रेम, सौंदर्य और आत्मीयता का त्यौहार है। विकास चंद्रा और कैश खुराना ने कहा कि होली पर गले लगने से आत्मीयता का आभास होता है इसलिए होली को प्रेम का रंग भी कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!