हरिद्वार। केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बहुप्रतीक्षित “द स्पॉटलाइट शो” का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल में प्रतिभागियों ने संगीत, नृत्य, नाट्य, और अन्य कलात्मक विधाओं में अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता का फाइनल राउंड आज पूरे उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने अद्वितीय कौशल और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
फाइनल में तीन सम्मानित जजों ने निर्णायक की भूमिका निभाई, जिन्होंने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। जजों के पैनल में उत्तराखंड के जाने माने आर जे काव्य, प्रसिद्ध गायक दीपक चमोली और अभिनेत्री अंकिता परिहार शामिल थी। इसके साथ ही साथ मुख्य अतिथि के रूप में आरोग्यम मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन संदीप केडिया और सी एम आई एस ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के चेयरमैन ललित मोहन जोशी रहे । उन्होंने प्रदर्शन के हर पहलू – जैसे रचनात्मकता, प्रस्तुति और नवाचार – पर ध्यान केंद्रित कर प्रतिभागियों को अंक दिए।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों और दर्शकों का उत्साह देखने लायक था। यह शो न केवल मनोरंजन का मंच बना, बल्कि इसमें छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर भी मिला।
आयोजन के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया। सारे प्रतिभागियों ने अपनी असाधारण प्रतिभा से जजों और दर्शकों का दिल जीता।
कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर राजकुमार शर्मा और डायरेक्टर प्रीतशिखा शर्मा ने इस शो को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, जजों और दर्शकों का धन्यवाद किया। यह शो न केवल छात्रों के लिए एक प्रेरणा बना, बल्कि केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के समृद्ध सांस्कृतिक माहौल को भी दर्शाया। इस मौके पर शहर के तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।