Breakingउत्तराखंडराज्यसामाजिकस्पोर्ट्स

पांचवी यूथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 15 सौ मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाले केहड़ा गांव के युवक को प्रशस्ति पत्र व 21 हजार रुपए की नगद धनराशि देकर खिलाड़ी का बढ़ाया हौसला

विनित चौधरी/ लक्सर।
भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री संजय ठाकुर ने पांचवी यूथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 15 सौ मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाले केहड़ा गांव के युवक को प्रशस्ति पत्र व 21 हजार रुपए की नगद धनराशि देकर खिलाड़ी का हौसला बढ़ाया है। इस मौके पर उन्होने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नही है वह स्वयं अपना स्थान बना देती है।

गौरतलब है कि हाल ही में हुए पांचवी यू एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप ने 15 सौ मीटर दौड़ में लक्सर क्षेत्र के केहड़ा गांव निवासी प्रियांशु चौधरी ने गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र व देश का नाम रोशन किया है। इस पर भाजपा के पूर्व मंत्री संजय ठाकुर ने गांव पहुंचकर प्रियांशु चौधरी को बधाई दी है। उन्होने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती है वह खुद अपना स्थान बना लेती है। उन्होने कहा कि आज भारतीय महिला व पुरुष खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। यह बड़े गर्व की बात है। उन्होने कहा कि हमें ऐसे होनहार खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना चाहिए। उन्होने विजेता खिलाड़ी को 21 हजार रुपये की नगद धनराशि इनाम के रूप में दी तथा साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर उसे सम्मानित किया है।

इस अवसर पर प्रधान संगठन के लक्सर ब्लॉक उपाध्यक्ष सहदेव चौधरी ने कहा कि हमे प्रतिभावान खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिए साथ ही अगर उन्हे अपनी मंजिल तक पहुंचने में किसी भी तरह की समस्या आती है, तो उनका साथ देना भी हमारा परम कर्तव्य है। इस मौके पर भाजयुमो उपाध्यक्ष सचिन चौधरी ने कहा कि आज युवा खिलाड़ी अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मेडल जीत रहे है तथा साथ ही क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहे है। उन्होने क्षेत्रीय खिलाड़ियों से अपील की कि अगर उनकी प्रतियोगिताओं में किसी भी प्रकार की समस्या आड़े आ रही है, तो वह हमसे संपर्क करे, वह है उनका पूरा सहयोग करेगे। इस मौके पर पूर्व जिला महामंत्री युवा मोर्चा आदित्य चौधरी, नितिन चौधरी, प्रधान मनीष चौधरी, गोपाल कुंडलीवाल, सुशील चौधरी, अरविंद कुमार, रंजीत सिंह, सुनील कुमार, अनिकेत, अरविंद कुमार, सतपाल चौधरी, अनिल कुमार, अंकित आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!