*लक्सर से विनित भैया की रिपोर्ट*
चार बार के सांसद और हरियाणा में मंत्री रहे अवतार सिंह भडाना ने नगर में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कहा कि साधु संतों के आशीर्वाद से इस बार वह आगामी 17 दिसंबर को देवभूमि हरिद्वार के लक्सर में अपना जन्मदिन मनाएंगे। उन्होने संभावना जताते हुए कहा कि यदि गंगा मैया ने बुलाया तो वह आगामी समय में हरिद्वार से चुनाव भी लड़ सकते है।
विभिन्न जगहों पर चार बार सांसद रह चुके तथा हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके दिग्गज नेता अवतार सिंह भडाना गुरुवार को लक्सर के दीप होटल में पहुंचे। यहां उनके द्वारा पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि वह कभी भी सियासी नजरिए से लक्सर नहीं आए है और ना ही वर्तमान में उनका लक्सर आगमन पर कोई सियासी कारण है। अवतार सिंह भड़ाना के मुताबिक वह 10 राज्यों की 20 लोकसभा क्षेत्र और 50 विधानसभा क्षेत्र में जीत और अन्य किसी को भी जीत दिलाने का दम रखते हैं।
उन्होने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी लोकसभा सीट पर कथित एक चर्चित बयान दोहराते हुए कहा कि अगर वह भविष्य में चुनाव लड़ेगे, तो हरिद्वार से चुनाव लड़ने के लिए माँ गंगा के बुलावे और संतों के आशीर्वाद की प्रतीक्षा करेगे। उन्होने बताया कि वह चार बार सांसद और हरियाणा में मंत्री भी रह चुके है और वह यहां आगामी 17 दिसंबर को जन्मदिन मनाने के लिए आए है। इसके अलावा उनका अन्यत्र और कोई कारण नही है। तथा वह अभी कोई चुनाव की तैयारी नही कर रहे है। इस मौके पर रामवीर नाथ गुरुजी, चौधरी संजय एडवोकेट व अनिल भड़ाना आदि भी मौजूद रहे।
*लक्सर से विनित भैया की रिपोर्ट*