पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
हरिद्वार ।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में रहने वाली युवती से सोशल मीडिया में दोस्ती कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर दस लाख रुपए की मांग की। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले युवक ने तहरीर दी कि उसकी बहन का सुशील निवासी आन्नेकी हेतमपुर से सोशल मीडिया के जरिए परिचय हो गया था। दोनों के बीच दोस्ती होने के बाद युवक ने बहन का अश्लील वीडियो बनाकर रिश्तेदारों को भेज दिया । अश्लील वीडियो की जानकारी लगने पर आरोपी से संपर्क कर उसे डिलीट करने के लिए कहा गया तो उसने सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर दस लाख रुपए की मांग की । इस संबंध में उसने अपने परिचितों से जान से मनवाने की धमकी दिलवाई गई। आरोपी के परिचित अपने को मूल रूप से बिहार का रहने वाले बता रहे थे।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सुशील को नामजद करते हुए आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




